सोया सौ निष्फल गया, जागा सो फल लेहि
साहिब हक्क न राखसी, जब मांगे तब देहि
साहिब हक्क न राखसी, जब मांगे तब देहि
संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि जो सो गया उसने सब खो दिया। जो समय सोने में गया वह सब व्यर्थ गया और जो जाग गया, सो पा गया। जागने के समय का अवश्य ही फल भोगा। ईश्वर का यह विधान है जो जैसा करेगा वैसा पायेगा। जो मागेगा उसे जरूर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment