जो छोडे तो आन्धरा , खाए तो मरि जाय
ऐसे संग छछून्दरी, पकडि सांप पछिताय
ऐसे संग छछून्दरी, पकडि सांप पछिताय
संत शिरोमणि कबीरदास जीं कहते हैं कि जिस तरह पकड़े हुए छछूंदर को यदि सांप छोड़ दे तो अंधा हो जाये और खाए तो मर जाय। ऐसे ही कुसंगियों से प्रेम किया तो उन्हें छोड़ने पर बैरी हो जायेंगे और नहीं छोडे तो स्वयं का पतन हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment