पता नहीं
हमारे देश में मानवता के नाम पर कितनी विचाराधारायें विदेश से आयातित गयी हैं।
देखा जाये तो यह विचाराधारायें धरती पर स्वर्ग की कल्पना करती है। सभी मनुष्यों
में देवत्व ढूंढने का प्रयास करती हैं। इसमें
अपराधियों का हृदय परिवर्तन कर उन्हें सामाजिक विकास की कथित मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करती हैं। अनेक लोग तो ऐसे हैं जो खुल्लम
खुल्ला अपराधियों की गरीबी, लाचारी और बेबसी का उल्लेख करते हुए उनसे सुधरने का अवसर देने
की मांग करते हैं। हमारे देश में अनेक मानवाधिकार
संगठन सक्रिय हैं जो केवल अपराधियों के हकों की लड़ाई यह कहते हुए लड़ते हैं कि उनका
अपराध अभी प्रमाणित नहीं हुआ है। इतना ही नहीं
कुछ तो आतंकवादियों को भी निर्दोष होने का
प्रमाण खुद देते हैं और अपने दावे के पक्ष में न्यायालय में चल रहे मुकदमों के निर्णय
न होने का तर्क रखते हैं। जांच एजेंसियों के दावों को लगते वह उनके आरोपों को प्रमाण
तो स्वीकार नहीं करते पर अपने दावों को प्रमाणपत्र मानते हैं।
यह मानवाधिकार
कार्यकर्ता और नेता हमेशा ही भारतीय जांच एजेंसियों पर आक्षेप करते हैं। कहीं कहीं आतंकवाद अधिक होने पर उस क्षेत्र की गरीबी
और भुखमरी की समस्या का हल करने की मांग करते हुए यह तर्क भी देते हैं कि भूखा आदमी
बंदूक नहीं उठायेगा तो क्या करेगा?
जिसके पास रोटी
खरीदने को पैसा नहंीं है वह बंदूक और गोलियां खरीद सकता है यह हास्याप्रद तर्क इन कथित
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के श्रीमुख से हमारे प्रचार माध्यमों में खूब सुना जा सकता
है। अधिकतर मानवाधिकार संगठन पश्चिमी विचारधाराओं
के पोषक हैं जो राक्षस या शैतान को असांसरिक जीव मानती हैं। इसके विपरीत हमारा दर्शन
मानता है कि सुर और असुर दोनों ही इस संसार में समान रूप से विचरते ही रहेंगे। श्रीमद्भागवत गीता में स्पष्ट रूप से कहा
गया है कि इस संसार में सुर तथा असुर प्रवृत्तियां दोनों प्रकार के लोग होते हैं। इसलिये ज्ञान प्राप्त कर अपने अंदर सुर प्रकृति
को जीवंत बनाये रखने के साथ आसुरी प्रकृति के लोगों से दूर रहना चाहिये। उनसे सुधरने की आशा करना व्यर्थ है।
संत तुलसीदास ने कहा है कि
----------------
भलो भलाहहि पै लहई, लहई निचाइहि नीचु।
सुधा सराहिअ अमरतां, गरल सराहिअ मीचु।।
सामान्य हिन्दी
में भावार्थ-भले मनुष्य को भलाई तथा
नीच व्यक्ति को नीचता ही पसंद आती है। अमरता चाहने वाले अमृत की और मरने मारने के लिये
उत्सुक आदमी विष की प्रशंसा करता है।
मिथ्या माहुर सज्जनहि, खालहि गरल सम सांच।
‘तुलसी’ छुवत पराई ज्यों, पारद पावक
आंच।।
सामान्य हिन्दी
भाषा में भावार्थ-सज्जन पुरुष के लिये असत्य तो दुर्जन के लिये सत्य विष की तरह होता है। सज्जन असत्य तथा तथा तथा
दुर्जन सत्य से वैसे ही भागते हैं जैसे अग्नि की आंच से पारा उड़ जाता है।
जिनके अंदर
आसुरी प्रकृत्तियां हैं उन्हें ज्ञान देकर उन्हें सुधारने की आशा करना व्यर्थ है। फिर गुण ही गुणों को बरतते का सिद्धांत भी समझना
चाहिये। जिनके हाथ में हथियार हैं उनमें क्रूरता का भाव स्वाभाविक रूप से आयेगा यह
बात समझना चाहिये। इस मामले में नारियों में श्रेष्ठ सीता ने वनवास के दौरान अपने पति
श्रीराम को यही समझाया था कि अगर आप इस तरह अस्त्र शस्त्र अपने पास रखेंगे तो आपके
हाथ से जीव हत्या होती ही रहेगी। तब श्रीराम
ने यह कहते हुए अस्त्र शस्त्र त्यागने से इंकार किया कि इससे वह समाज के लिये हिंसक
जीवों का वध करने के लिये ही धारण किये हुए हैं। सीता जी ने एक कथा भी श्री राम को
सुनाई थी। उनके अनुसार एक ऋषि की तपस्या से
देवराज इंद्र विचलित हुए। उन्होंने उनको अपनी तपस्या के मार्ग से हटाने का मार्ग यह
निकाला कि उसे अपना एक फरसा धरोहर के रूप में रखने का आग्रह किया। वह ऋषि रोज उस फरसे को देखते थे। धीरे वह उसमें इतना
लिप्त हो गये कि उसी फरसे से हिंसा करने लगे।
वह देवत्व से राक्षसत्व को प्राप्त हो गये।
कहने
का अभिप्राय है कि जिनके अंदर दुष्टता का भाव है उनसे सुधरने की आशा करना बेकार है। दुष्ट लोग सत्य से बिदकते हैं। वह दूसरों को अमृत बांटने की बजाय विष देने के लिये
अधिक तत्पर रहते हैं। ऐसे लोगों से सुधारने
के प्रयास की बजाय उनसे दूर रहने का प्रयास करना ही श्रेयस्कर है। यदि वह लोगा आक्रामक
हों तो उसका वैसा ही प्रतिकार करने के लिये तत्पर भी होना चाहिये।
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर
athor and editor-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep",Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
athor and editor-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep",Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.शब्दलेख सारथि
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.शब्दयोग सारथी पत्रिका
५.हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका
६.अमृत सन्देश पत्रिका
No comments:
Post a Comment