मूलतः हर मनुष्य में दूसरे पर शासन करने की प्रवृत्ति होती है
जो अंततः अहंकार की अग्नि से पैदा होती है। यह बुरा भी नहीं है पर जिस
मनुष्य में अपने शासित लोगों का हित करने की बजाय उनका दोहन करने का लक्ष्य
होता है वह उसको भ्रष्ट, निकृष्ट और दुष्ट बना देता है। आधुनिक लोकतंत्र
ने पूरे विश्व में राजनीति शास्त्र की बजाय केवल नारे देने वालों को राज्य
पद पर प्रतिष्ठित करना प्रारंभ किया है। इतना ही नहीं राजनीति की बजाय
अन्यत्र विषयों में पारंगत और प्रतिष्ठित लोगों के लिये राजकाज में आने की
प्रवृत्ति बढ़ी है। कहने का अभिप्राय यह है कि राजनीति से अनभिज्ञ लोग
राजधर्म से भी अनभिज्ञ होते हैं और जब वह राजकाज करते हैं तो वह उसमें वह
सफल नहीं हो पाते। इसके परिणाम प्रजा को भोगने पड़ते हैं।
कौटिल्य का अर्थशास्त्र में कहा गया है कि
-----------------
शास्त्रचक्षुनृपस्तस्मान्महामात्यमते स्थितः।
धर्मार्थप्रतिपातीनि व्यसननि परित्येत्।।
-----------------
शास्त्रचक्षुनृपस्तस्मान्महामात्यमते स्थितः।
धर्मार्थप्रतिपातीनि व्यसननि परित्येत्।।
‘हिन्दी में भावार्थ-किसी भी राज्य प्रमुख के पास शास्त्रों का ज्ञान होना
आवश्यक है। उसे हमेशा ही योग्य मंत्रियों के साथ दिखना चाहिए। धर्म और
अर्थ के लिये घातक व्यसनों को वह त्याग दे।
राज्य करना भी एक तरह से कला है। जिस तरह समाज में कला का
व्यवसायीकरण हुआ है वैसे ही राजनीति भी पेशा बन गयी है। अनेक लोग तो अपने
राजनीति से इतर व्यवसायों, संगठनों तथा सामाजिक हितों की रक्षा के लिये
पदारूढ़ होने की कामना करते हैं। वह सफल भी होते हैं। उनका लक्ष्य केवल पद
पर बैठकर अपने तथा परिवार की रक्षा करना होता है इसलिये प्रजाहित की न तो
उनमें दिलचस्पी रहती है न ही कोई वह योजना बनाते हैं। इसी कारण पूरे विश्व
में भ्रष्टाचार और अराजकता का वातावरण बन गया है। अलबत्ता पद बचाये रखने
के लिये ऐसे लोग नारे अवश्य दिया करते हैं। यही कारण है कि इस समय विश्व
के अनेक देशों में असंतोष का वातावरण बन गया है। अनेक जगह खूनी संघर्ष चल
रहे हैं। अनेक राज्य प्रमुख अपने ही देश के विद्रोहियों से जान बचाते फिर
रहे हैं। यह राज्य प्रमुख केवल बंदूक के सहारे पदों पर आ गये पर जनहित करने
की समझ उनमें कभी नहीं दिखी। हमारे देश को अंग्रेजों से राजनीतिक
स्वतंत्रता मिले साठ साल से अधिक समय हो गया है पर आज भी अनेक विद्वान
मानते हैं कि अधूरी आजादी ही मिली है। इसलिये राजनीति में सक्रिय होने
वाले लोगों को पहले राजनीति शास्त्र का अध्ययन करना चाहिए।
संकलक, लेखक एवं संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर
writer and editor-Deepak Raj Kukreja 'Bharatdeep', Gwalior
http://dpkraj.blogspot.com
-------------------------
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘शब्दलेख सारथी’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
4.दीपक भारतदीप की धर्म संदेश पत्रिका
5.दीपक भारतदीप की अमृत संदेश-पत्रिका
6.दीपक भारतदीप की हिन्दी एक्सप्रेस-पत्रिका
7.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
No comments:
Post a Comment